भाजपा सांसद ने भाजपा के ही विधायक को जूते से पीटा
1 min read
लखनऊ : संत कबीर नगर के भाजपा सांसद ने बीजेपी के ही विधायक की जूते से पिटाई कर डाली. इसे लेकर उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा, ‘हमने इस निंदनीय घटना का संज्ञान लिया है और दोनों को लखनऊ तलब किया गया है. सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी ने शिलापट्ट में अपना नाम न होने पर इंजिनियर से नाराजगी जाहिर की. इस दौरान बीजेपी विधायक उनसे उलझ गए, जिसके बाद नौबत हाथापाई की आ गई. बीजेपी सांसद ने विधायक राकेश बघेल की जमकर पिटाई कर दी.इसी दौरान सांसद शरद त्रिपाठी ने जूता निकाल लिया और बीजेपी विधायक की जमकर पिटाई की.
संसद और विधायक के बीच हुई बात-
सांसद शरद त्रिपाठी ने शिलापट्ट में नाम न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा- यह किसी गाइडलाइन में है.
इस पर विधायक राकेश सिंह बोले- ऐसा है उसमें मुझसे बात कर लीजिएगा, मैंने लगवाया है… आप क्या हैं.
शरद त्रिपाठी- मैं सांसद हूं.
बीजेपी विधायक- आप फंडामेंटल राइट्स के मुताबिक बात कर लीजिएगा.
सांसद शरद त्रिपाठी- आपसे क्यों बात करूंगा.
बीजेपी विधायक- क्यों नहीं करेंगे.
सांसद शरद त्रिपाठी- मैं इंजिनियर से बात करूंगा.
राकेश सिंह- विधायक का नाम है.
सांसद शरद त्रिपाठी- आपसे बात क्यों करूं? अभी तुम्हारे जैसे कितने विधायकों को पैदा किया हूं.
राकेश सिंह- जूता निकालें.
इसके बाद सांसद शरद त्रिपाठी जूता निकालकर बीजेपी विधायक राकेश सिंह को जमकर पीटते हैं. इतना ही नहीं, बीजेपी विधायक खुद को छुड़ाकर शरद त्रिपाठी के पास पहुंचते हैं और सांसद पर कई थप्पड़ बरसाते हैं. इस दौरान पुलिस अधिकारी बीच बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इस मारपीट के बाद विधायक के तकरीबन तीन हजार समर्थकों ने कलेक्टर के दफ्तर का घेराव किया और कहा कि वह राकेश सिंह के अपमान का बदला जरूर लेंग. पुलिस अधिकारियों ने सांसद को सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्टर के कमरे में बंद कर दिया है, साथ ही सात थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है.
