October 12, 2024

हमारे बारे में

Spread the love

हमारे बारे में :-

भारत विमर्श भोपाल से प्रकाशित एक प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल है, हमारे साथ कुशल, दक्ष एवं अनुभवी लोगो की टीम है जो मुद्दों की परख रखते है तथा भोपाल एवं देश दुनिया की खबरों पर अपनी बेबाक राय रखने में सक्षम है, भारत विमर्श अनुभव और युवाओं का मिश्रण है जो जोश से लबरेज है। टीम का प्रत्येक सदस्य एक परिवार की तरह है जो भारत विमर्श को ऊचाइयों तक पहुंचाने को तत्पर है, हमारा विमर्श बुनियादी रूप से जमीन से जुड़ी और जनता की आवाज है, जन मुद्दों को जनता के सामने निष्पक्षता से पहुंचाना हमारा उद्देश्य है।

हमने स्त्री विमर्श से लेकर अल्पसंख्यक और दलित विमर्श को अपने मुद्दों में प्राथमिकता दी है जो भारत विमर्श की ओर से नई पहल है उसे पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाएगा।

हमारी कोशिश है कि हमारे पाठक व विवर्स वर्ग के समक्ष सच्ची और तथ्य परख खबर रखी जाए जिससे समाज और देश विचारशील प्रगति के मार्ग पर बढ़े और हमारे पाठक समूह को वृहद बनाया जा सके तथा भारत विमर्श की पहुंच और पैर मजबूत हो, हमारा वेबसाइट तथ्यपरक और गुणवत्तापूर्ण खबर पर ही बल देगा।

“भारत विमर्श” यह नाम एक मैगजीन व पोर्टल का है जो भारत के हृदय कहे जाने वाले राज्य मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से अपनी हुंकार पत्रकारिता के क्षेत्र में भर रही है।

यह पत्रिका व पोर्टल भारतीय समाज मे उन तमाम मुद्दों को अपनी विषय बनायेगी जो मुख्यधारा की पत्र व पत्रिकाओ में जगह नही पाती, अगर पाती भी है तो इस बाजारवाद की वजह से किसी पेज के कोने में एक कॉलम की खबर भर ही रह पाती है।