राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मड़वा में सशक्तिकरण की अलख, किशोरियों ने बुलंद की आवाज
1 min read
जौनपुर – राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मिलनधारा फाउंडेशन की ओर से ‘एक नई उम्मीद’ कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत मड़वा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में करीब 100 लोगों ने प्रतिभाग कर बालिकाओं के अधिकार, समानता और सशक्तिकरण के प्रति अपनी भागीदारी दर्ज कराई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओं के अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाना और उन्हें समान, सुरक्षित व सशक्त वातावरण उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर चर्चा करना रहा। वक्ताओं ने कहा कि जब तक समाज बालिकाओं को बराबरी का अवसर नहीं देगा, तब तक राष्ट्र का समग्र विकास संभव नहीं है।
इस अवसर पर किशोरियों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी राय रखी और अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की। कार्यक्रम में सावित्री बाई फूले जी और शेख़ फातिमा जी के जीवन संघर्ष और उनके सामाजिक योगदान पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया, जिससे किशोरियों को प्रेरणा मिली।
किशोरियों द्वारा बनाई गई रंगोली और क्रिएटिव चार्ट पेपर आकर्षण का केंद्र रहे। इन रचनाओं के माध्यम से नारी सशक्तिकरण, शिक्षा और आत्मनिर्भरता का सशक्त संदेश दिया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिलनधारा फाउंडेशन की प्रोग्राम डायरेक्टर रीतु यादव ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस केवल एक दिवस नहीं, बल्कि समाज की सोच बदलने का अवसर है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को अधिकार, सम्मान और अवसर देकर ही एक मजबूत समाज की नींव रखी जा सकती है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्राम प्रधान अनीश शाह, संस्था की टीम, सत्य प्रकाश गौतम, प्रिया सिंह, ज्योति भारती, संजीत कुमार यादव और यशवंत कुमार की अहम भूमिका रही। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बालिकाओं के हित में निरंतर कार्य करने का संकल्प दोहराया।


अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश
