September 21, 2024

सपा और बसपा ने जारी किया लिस्ट, रालोद के लिए 3 और कांग्रेस के लिए छोड़े 2 सीट

1 min read
Spread the love

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने सीटों का लिस्ट जारी कर दिया. इस लिस्ट के अनुसार सपा 37 सीटों पर और बसपा 38 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, राष्ट्रीय लोकदल के लिए तीन सीटें मुजफ्फरनगर, बागपत और मथुरा छोड़ दी गई हैं. और कांग्रेस के लिए पहले ही बसपा सपा गठबंधन ने रायबरेली और अमेठी सीट पर चुनाव न लड़ने का फैसला किया था.

सपा- गोरखपुर, गोंडा, कुशीनगर, आजमगढ़, वाराणसी, गाजियाबाद, हाथरस, पीलीभीत, मैनपुरी, खीरी, कन्नौज, बांदा, फूलपुर, इलाहाबाद, कैराना मुरादाबाद, रामपुर, गाजियाबाद, इटावा, कानपुर, लखनऊ और झांसी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।

बसपा- प्रतापगढ़, सुलतानपुर, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, मेरठ, अमरोहा, बिजनौर, अकबरपुर, गौतमबुद्ध नगर, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

सपा और बसपा के बीच उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए गठबंधन हुआ है. इन दोनों पार्टियों ने लगभग आधी-आधी सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है. बाकी की सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं. इन 80 में से दो सीटें अमेठी और रायबरेली कांग्रेस के लिए छोड़ी गई हैं और राष्ट्रीय लोकदल को तीन सीटें दी गई हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ज्यादातर सीटें सपा तो पूर्वी यूपी की ज्यादातर सीटें बसपा के खाते में आईं हैं.

इस सीट बंटवारे को देखा जाए तो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों पर बसपा ने अपना दबदबा कायम रखा है. आपको बताते चले कि यूपी की 80 में से कुल 17 सीटें ऐसी हैं, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इनमें से बसपा के हिस्से में 10 तो एसपी के हिस्से में 7 सीटें आईं हैं. साथ ही 2014 में जिन पांच लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली थी, वे भी सपा के ही हिस्से में ही आईं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.