यूपी बिहार में होंगे इन तारीखों पर चुनाव…
1 min read
नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और बिहार की लोकसभा एवं विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटों फूलपुर एवं गोरखपुर और बिहार में लोकसभा सीट अररिया एवं विधानसभा की दो सीटों भभुआ एवं जहानाबाद के लिए 11 मार्च को उपचुनाव होंगे। जबकि मतों की गिनती 14 मार्च को की जाएगी।
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद खाली हुई है जबकि फूलपुर सीट उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के उप मुख्यमंत्री बनाए जाने से खाली हुई है। बिहार की अररिया सीट सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद खाली हुई है। भभुआ विधानसभा सीट भाजपा विधायक आनंद भूषण पांडेय की मौत और जहानाबाद विधान सभा की सीट आरजेडी विधायक मुद्रिका यादव के निधन के बाद खाली हुई।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनो राज्यों में किस राजनैतिक दल की जीत होती है और किस की हार होती है। बहराल, जो भी हो लेकिन एक बात तो साफ है कि लोगों को एक मौका औऱ मिला है कि उन्हें किस सरकार को चुनना चाहिए औऱ किसे नहीं।