अमित शाह ने राहुल की राजनीति को बताया अलोकतांत्रिक, जानिए पूरी खबर
1 min read
नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह औऱ पीएम मोदी ने संसदीय दल की बैठक की। इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष शाह कांग्रेस को लेकर अक्रामक दिखाई दिये। पीएम मोदी और अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी के संसद में रवैये की जमकर आलोचना की। बैठक में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि किस तरह दोनों सदनों में पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष ने बाधा डालने की कोशिश की जो कि बेहद निंदनीय है।
बैठक में शाह बोले कि राहुल गांधी जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं वह अलोकतांत्रिक है। संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष के हंगामे के बाद भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की राजनीतिक शैली को अलोकतांत्रिक करार दिया। शाह ने फ्रांस से राफेल विमानों की खरीद को लेकर संसद में विरोध किया था। दरअसल कांग्रेस की मांग है कि मोदी सरकार राफेल डील के मामले को सबके समक्ष रखे। लेकिन सरकार इस पर तर्क दे रही है कि राफेल जेट की डील को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता इससे देश की सुरक्षा विभाग को खतरा हो सकता है। इतना ही नहीं इससे दुश्मन को काफी हद तक जानकारी प्राप्त भी हो सकती है। तो ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस समझौते की हर छोटी-बड़ी जानकारी पर चर्चा करना देश के लिए अच्छा होगा?”