युवा कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार
1 min read
चित्रकूट – यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव पद पर 3429 वोटों से शानदार जीत हासिल कर लोकप्रिय समाजसेवी विभव पांडे “विक्की” ने अपने क्षेत्र में एक नई पहचान बनाई है। जनहित कार्यों को निरंतर बढ़ावा देने वाले और युवाओं के साथ संघर्ष कर संगठन को मजबूती देने वाले विभव पांडे विक्की लंबे समय से जनता के बीच अपनी सक्रियता के लिए जाने जाते हैं।
वे बीमार मरीजों को ब्लड की व्यवस्था, गरीब परिवारों की मदद, और सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहते हैं। विभव पांडे विक्की को पूर्व विधायक नीलांशु भैया के करीबी और उनके मार्गदर्शन में काम करने वाले ऊर्जावान कार्यकर्ता के रूप में भी जाना जाता है।
जीत के बाद विभव पांडे विक्की ने कहा
“यह जीत यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्साह और जनता के विश्वास की जीत है। मैं अपने क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ा रहूंगा।”
इस जीत के साथ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है, वहीं समर्थकों ने विजय जुलूस निकाल कर मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
