चौबेपुर से सेजवार मार्ग बनी जान की आफत
नगर परिषद चित्रकूट अंतर्गत गुप्तगोदावरी मार्ग की पुलिया से सेजवार मार्ग चौबेपुर कैलाश ताला में सड़क की दुर्दशा खराब होने के कारण लोगों की जान की आफत बन
चित्रकूट – नगर परिषद चित्रकूट अंतर्गत गुप्तगोदावरी मार्ग की पुलिया से सेजवार मार्ग चौबेपुर कैलाश ताला में सड़क की दुर्दशा खराब होने के कारण लोगों की जान की आफत बन चुकी है । सड़क में इतने बड़े – बड़े गढ्ढे हैं कि लोगों का पैदल तक निकलना मुश्कित हो गया है आए दिन वाहन फंस रहे हैं तो छोटे वाहन तो पटल जाते हैं। इस सड़क खराब होने के कारण विद्यालय बच्चे भी समय से स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं क्योंकि वाहन बड़े – बड़े गढ्ढों में फंस रहे हैं साथ ही सड़क किनारे बने घरों में रहने वाले को भी खतरा बना रहता हैं लेकिन इस ओर जिम्मेदार आंखों में पट्टी बांध कर किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
