परिक्रमा पथ बना आवारा जानवरों का बसेरा
चित्रकूट – धर्म नगरी चित्रकूट में आए दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है तो वहीं आज रास पूर्णिमा के दिन तो भारी संख्या में दर्शनार्थी भगवान कामता नाथ की परिक्रमा लगाने पहुंचे लेकिन वहीं देखा गया है कि परिक्रमा पथ पर श्रद्धालुओं का तो आवारा जानवरों के कारण कामतानाथ की परिक्रमा लगाना मुश्किल हो गया, पथ पर आवारा पशुओं ने अपना आशियाना बना रखा है जबकि चित्रकूट में इतनी गौशालाएं चल रही हैं उसके वाबजूद भी पशु रास्तों में बैठने पर मजबूर है। जबकि यह गौशालाएं पशुओं को रखने का दावा करती हैं और सरकार द्वारा अनुदान भी लिया जाता है लेकिन पशुओं को नाम मात्र के लिए रखा गया है। इस पर नगर परिषद को संज्ञान लेते हुए परिक्रमा पथ हो या सड़कों में बैठे जानवरों को सभी गौशालाओं में सुरक्षित पहुंचना चाहिए जिससे कि पशु सुरक्षित रह सकें एवं दुर्घटनाओं से बचा जा सके।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
