December 13, 2025

पीएम ने वाराणसी से चलने वाली बनारस-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

1 min read

वाराणसी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चलने वाली बनारस-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। बनारस से खजुराहो के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चित्रकूटधाम कर्वी स्टेशन पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बनारस खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब फूलों और बैलून से सज धज कर चित्रकूटधाम कर्वी स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन में सवार यात्रियों का प्लेटफार्म पर मौजूद सैकड़ो लोगों ने गर्म जोशी से स्वागत किया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे। वंही पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा एवं आर के पटेल ने वंदे भारत एक्सप्रेस को चित्रकूटधाम कर्वी से हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। इस मौके पर पूर्व सांसद भैरो प्रसाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा है कि इसके जरिए लोग आरामदायक रेल सफर कर सकते हैं।
वरिष्ठ जन-संपर्क अधिकारी प्रयागराज अमित मालवीय ने बताया कि बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और वर्तमान में चल रही विशेष ट्रेनों की तुलना में लगभग 2 घंटे 40 मिनट की बचत करेगी। बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस प्रतिष्ठित धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों, जैसे वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो, को जोड़ेगी। यह संपर्क न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि तीर्थयात्रियों और यात्रियों को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक त्वरित, आधुनिक और आरामदायक यात्रा भी प्रदान करेगा।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *