नेशनल लोक अदालत जिला एवं तहसील स्तर पर 41 खण्डपीठ हुई गठित
1 min read
सतना – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (नालसा) एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर (सालसा) के निर्देशानुसार 13 दिसम्बर 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत में पूरे न्यायिक जिले के लिये 41 खण्डपीठो का गठन किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री पार्थ शंकर मिश्र लोक अदालत के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि लोक अदालत का शुभारंभ 13 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे एडीआर भवन सतना में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती गीता सोलंकी द्वारा किया जाएगा। श्री मिश्र ने वादकारियों से सिविल, राजीनामा योग्य दाण्डिक प्रकरण, 138 एन. आई. एक्ट, श्रम, वैवाहिक, भरण-पोषण, मोटर दावा दुर्घटना, विद्युत प्रकरण आदि के लंबित मुकदमे एवं जलकर, बैंक रिकवरी, विद्युत, बी.एस.एन.एल आदि प्रीलिटिगेशन प्रकरणो के निराकरण में उत्साह के साथ भाग लेने तथा ऋण तथा विद्युत संबंधी मामलों में विशेष छूट प्राप्त कर मामले के निराकरण कराने की अपील की है। यह भी बताया गया है कि लोक अदालत सतना, मैहर, अमरपाटन, नागौद, रामपुर बाघेलान, उंचेहरा एवं चित्रकूट के तहसील न्यायालयों में आयोजित होगी।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश
