MGCGV के दो छात्र एमपीपीएससी की सहायक प्राध्यापक परीक्षा में हुए सफल
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के दो पूर्व छात्र मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा में राजनीति शास्त्र विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित किए गए हैं।चयनित छात्र रागेंद्र मिश्रा रीवा जिले के और अनिल मालवीय शाजापुर जिले के निवासी है। कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। ये दोनों विद्यार्थी दूरवर्ती मोड के छात्र थे। लोक सेवा आयोग मध्य प्रदेश द्वारा निर्गत सहायक प्राध्यापक (राजनीति शास्त्र) की परिणाम /चयनित सूची के क्रमांक 41 में अंकित रागेंद्र मिश्रा ग्राम कुल्लू, बीड़ा जिला रीवा के निवासी है और इन्होंने दूरवर्ती मोड से संचालित एम ए राजनीति शास्त्र का पाठ्यक्रम सत्र 2022:23 में उत्तीर्ण किया था। इसी प्रकार क्रमांक 59 में अंकित अनिल मालवीय ग्राम बांका खेड़ी, पोलाप कला जिला शाजापुर (मध्य प्रदेश) के निवासी है और इन्होंने दूरवर्ती मोड से संचालित एम ए राजनीति शास्त्र का पाठ्यक्रम सत्र 2018:19 में उत्तीर्ण किया था। विद्यार्थियों की इस सफलता पर निदेशक (दूरवर्ती) प्रो कमलेश कुमार थापक, कुलगुरु के निजी सहायक डॉ जय प्रकाश तिवारी, कुलसचिव के निजी सहायक संजय कुमार त्रिपाठी, शिक्षार्थी समन्वयक संध्या द्विवेदी सहित ग्रामोदय विश्वविद्यालय के स्टाफ दूरवर्ती पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों ने बधाई दी है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
