पांचवे प्रयास में प्रदेश में मिली 6वीं रैंक, नारियल प्रसाद की छोटी दुकान चलाते है पिता
1 min read
चित्रकूट – चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के बिरसिंहपुर नगर में नारियल प्रसाद की छोटी सी दुकान चलाने वाले विजय अग्रवाल के सपनों को उनकी बिटिया ने सच कर दिखाया है। पांचवें प्रयास में प्रिया अग्रवाल का चयन डिप्टी कलेक्टर के रूप में हुआ है। उन्होंने अपनी बारहवीं तक की पढ़ाई बिरसिंहपुर के शासकीय कन्या विद्यालय से पूरी की। इसके बाद की पढ़ाई उन्होंने इंदौर के होलकर महाविद्यालय से स्नातक करके पूरी की और फिर कौटिल्य अकादमी से मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी की कोचिंग ल
बिरसिंहपुर निवासी प्रिया अग्रवाल का चयन श्रम अधिकारी के पद पर वर्ष 2021 में हुआ था, जिसमें वह तीसरी बार में सफल हुई थीं। वर्तमान में वह श्रम अधिकारी के रूप में रीवा में पदस्थ हैं। इस पद पर रहते हुए भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और अपने पांचवें प्रयास में उन्हें यह बड़ी सफलता मिली। डिप्टी कलेक्टर के रूप में उन्होंने पूरे मध्यप्रदेश में छठवीं रैंक हासिल कर बिरसिंहपुर का नाम रोशन किया है,
एमपीपीएससी का परिणाम घोषित होने के बाद देर रात प्रिया अग्रवाल रीवा से अपने घर से बिरसिंहपुर पहुंची, जहां आतिशबाजी और फूल मालाओं के साथ डिप्टी कलेक्टर प्रिया अग्रवाल का स्वागत किया जहां सवाल पूंछे जाने पर उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता- पिता को दिया, और अपने सपनो के साकार होने पर खुशी जाहिर की।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
