December 11, 2025

मांझे से 40 वर्षीय पुरुष की गई जान

1 min read
मांझे से 40 वर्षीय पुरुष की गई जान
Spread the love

जौनपुर – उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बहुत ही दर्दनाक घटना सामने आई है कि चाइनीज मंझे से गला कट जाता है और मौत हो जाती है जौनपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज पर आज बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 8:00 बजे संदीप तिवारी उम्र 40 साल पुत्र विष्णु दत्त तिवारी निवासी उमरपुर हरिबंधनपुर अपनी बेटी मन्नत को जो की कक्षा 2 की छात्रा है बाइक से सेंट पैट्रिक स्कूल छोड़कर घर वापिस जा रहे थे कि जैसे ही वह शास्त्री ब्रिज पर पहुंचे एक चाइनीज मंझे की चपेट में आ गए जहां पर उनकी गर्दन बुरी तरह से कट गई स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा उन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई उनके मृत्यु की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है चाइनीज मांझा बंद होने के बाद भी आज भी खुलेआम धड़ले से बिक रहा है जिससे लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है अब देखते हैं प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती है कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस में रखवा दिया है उनकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच जाता है और लोगों ने बताया कि वह बाइक के साथ कई मीटर तक घिसटते चले गए। उधर, गले में फंसे चाइनीज मांझे से उनका गला कटता चला गया। मांझे ने करीब 60 प्रतिशत तक उनका गला काट दिया। 2.5 इंच तक गहरा घाव हो गया।

अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *