March 13, 2025

कलयुग में ऐसा चमत्कारी संत जो सब कुछ जनता है -पण्डोखर सरकार……

1 min read
Spread the love

दोस्तों आज आपको हम जिस शख्स के बारे में बता रहे है वह एक चमत्कारी व्यक्ति है उनके ऊपर हनुमान जी की विशेष कृपा है ।
सन्त गुरुशरण महाराज -मध्य प्रदेश के दतिया जिले में गांव है पण्डोखर उस गांव में एक मंदिर जो की महाभारत कालीन प्राचीन मंदिर है हनुमान जी का उसे आज पण्डोखर सरकार के नाम से जानते है ।

अब देखिये चमत्कार –
पण्डोखर सरकार –
संत गुरुशरण महाराज को हनुमान जी की सिद्धि है बो भक्तो की समस्या सुनने से पहले जान जाते है और उसका उपाय भी बता देते है स्पष्ट शव्दों में कहें तो वो अन्तर्यामी है लेकिन उनका कहना है की ये शक्तियाँ हनुमान जी यानि पण्डोखर सरकार की देन है हाल ही में एक व्यक्ति दुबई से आया और उसने महाराज जी की परीक्षा लेनी चाही उसने एक पत्र में कुछ लिख रखा था और उसने महाराज जी को चेलेंज किया की इस पत्र में जो लिखा है वो आप बता दो क्योंकि महाराज जी कागज पर भगतो के बिना बताये उनकी समस्या और निदान दोनों ही लिख देते थे और जब उनसे पूछते तो बो भी वही बात बताते थे जो महाराज जी ने पहले ही लिख के रख लेते है ,दुबई से आये हुए व्यक्ति को उसके पत्र की बातें बताई तो वह व्यक्ति पैरो में गिर पड़ा और भक्त हो गया अगर आप इसे चमत्कार नही मानते तो आप खुद वहाँ जा सकते है हर मंगल -शनिवार को संत गुरुशरण जी का दरबार लगता है और मिडिया भी इसे कैमरे पर दिखा चुकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *