हाथरस केस में SIT जांच होगी या नहीं? आज सुप्रीम कोर्ट करेगी फैसला
1 min read

हाथरस केस को लेकर पूरे देश में विरोध लगातार किया जा रहा है, और इंसाफ की मेंग भी की जा रही है। इसी के चलते SIT से जांच कराने को लेकर एक जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिसपर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी।
आपको बता दें ये याचिका दिल्ली निवासी सत्यमा दुबे, विकास ठाकरे, रुद्रप्रताप यादव और सौरभ यादव ने जनहित में दाखिल की है, याचिका में कहा गया है कि यूपी में मामले की जांच और ट्रायल निष्पक्ष नहीं हो पाएगी। लिहाजा शीर्ष अदालत को इस केस की सीबीआई या एसआईटी से जांच कराने का आदेश देना चाहिए, ताकि युवती और उसके परिवार को इंसाफ मिल सके। याचिका में जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के वर्तमान या रिटायर्ड जज से कराने की भी मांग भी की गई है।
यूपी पुलिस की भूमिका पर खड़े किए सवाल
याचिका में यूपी पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए गए हैं। पुलिस के विपक्षी नेताओं के साथ टकराव और रात 2.30 बजे शव के अंतिम संस्कार किए जाने का जिक्र याचिका में किया गया है। बता दें कि हाथरस की घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ सवाल उठने लगे हैं, जिसके बाद यूपी सरकार ने मामले की जांच CBI से कराने का फैसला लिया है।