March 13, 2025

हम बीजेपी का अहंकार तोड़ेंगे: अखिलेश

1 min read
Spread the love

लखनऊ: सपा-बसपा के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस गठबंधन से बीजेपी घबरा गई है और वह तरह-तरह की साजिशें रच सकती है. उन्होंने सपा-बसपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा, ‘गठबंधन से घबराकर भाजपा तरह-तरह से परेशान करने की साजिश कर सकती है, दंगा-फसाद का प्रयास भी कर सकती है लेकिन हमें संयम के साथ हर साजिश को नाकाम करना है.’


अखिलेश ने सपा कार्यकर्ताओं से खास तौर पर अपील की कि वे मायावती का उतना ही सम्मान करें, जितना उनका करते हैं. उन्होंने कहा कि ‘सपा कार्यकर्ता यह बात गांठ बांध ले कि मायावती जी का सम्मान मेरा सम्मान है, उनका अपमान मेरा अपमान है.…मायावती जी का देशहित में लिए गए ऐतिहासक निर्णय के लिए धन्यवाद देता हूं. समय के साथ दोनों पार्टियों के संबंध और मजबूत होंगे.’ उन्होंने कहा कि हमने गठबंधन पर उस दिन मुहर लगा दी थी जब राज्यसभा के लिए सपा-बसपा के संयुक्त उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को छल-कपट से हराया था. हम बीजेपी का अहंकार तोड़ेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *