भारत को मिली बड़ी सफलता अब देश में ही बनेंगे एफ-16 फाइटर जेट
1 min read
दिल्ली : रक्षा क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने F-16 जेटों का उत्पादन ‘मेक इन इंडिया’ के तहत करने के लिए भारत को प्रस्ताव दिया है। अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी ने कहा कि भारत में स्थापित की जाने वाली उत्पादन इकाई ‘एक्सक्लूसिव’ होगी और यह भारत की परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करेगी।
लाल ने आगे कहा कि F-16 से भारतीय उद्योग को दुनिया के सबसे बड़े लड़ाकू विमान तंत्र के केंद्र में आने का अनोखा मौका मिला है। लाल ने दावा किया कि लॉकहीड का प्रस्ताव भारत के लिए लागत के लिहाज से खासा फायदेमंद है। भारत में होने वाले एफ-16 का उत्पादन ‘एक्सक्लूसिव’ होगा जिसका मतलब है कि यह आज से पहले किसी लड़ाकू विमान विनिर्माता द्वारा पेश नहीं किया गया होगा।
लाल ने दावा किया कि F-16 की टक्कर में कोई अन्य विमान नहीं है। साथ ही यह भारत की ऑपरेशन जरूरतों और मेक इन इंडिया की प्राथमिकताओं को पूरा करने में सक्षम है। साथ ही यह जेट मेक इन इंडिया के तहत बनाए जाएंगे।