December 13, 2025

कपिल देव की एंजियोप्लास्टी रही सफल, हॉस्पिटल से शेयर की फोटो

1 min read
Spread the love

भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव की एंजियोप्लास्टी सफल रही, जिसके बाद उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है इस फोटो में उनके साथ उनकी बेटी भी दिखाई दे रही है। तस्वूर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि वे धीरे-धीरे रिकवर हो रहें हैं।

फिलहाल कपिल आईसीयू में हैं और डॉ. अतुल माथुर और उनकी टीम की निगरानी में हैं। कपिल को कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। कपिल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं अच्छा हूं और अब अच्छा महसूस कर रहा हूं। तेजी से स्वस्थ्य होने के रास्ते पर हूं, गोल्फ खेलने का इंतजार नहीं कर पा रहा आप लोग मेरा परिवार हो धन्यवाद।’

बता दें कि पिल देव की शुक्रवार को यहां दक्षिणी दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल में सफल आपातकालीन कोरोनरी एंजियोप्लास्टी हुई। अस्पताल ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 61 साल के कपिल को गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने आगे बताया कि कपिल की हालत स्थिर है और अगले कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।

फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल के कार्डियलॉजी विभाग के निदेशक डॉ. अतुल माथुर के अनुसार कपिल को देर रात 1 बजे भर्ती कराया गया था, जहां बाद में उनकी इमर्जेंसी कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई। अस्पताल ने एक बयान में कहा था, ‘पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के ओखला में फोर्टिस अस्पताल में गुरुवार देर रात 1 बजे भर्ती कराया गया था। बाद में डॉ. अतुल माथुर की निगरानी में उनकी इमर्जेंसी एंजियोप्लास्टी की गई।‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *