May 22, 2025

Sadhguru प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज

1 min read
Spread the love

14 टीमों के बीच चलेगा एक माह तक क्रिकेट का महामुकाबला

चित्रकूट – संत रणछोड़ दास जी महाराज द्वारा स्थापित श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट के अंतर्गत
सदगुरु शिक्षा समिति के तत्वावधान में संचालित सदगुरु पब्लिक स्कूल के खेल प्रांगण में सदगुरु मित्र मण्डल द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सदगुरु प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-15 का आगाज हुआ| इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सदगुरु ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित विभिन्न शैक्षणिक एवं सेवा प्रकल्पों की कुल 14 टीमों ने इस लीग में प्रतिभागिता की है | 15 सीजन का शुभारम्भ चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह,, एस डी एम चित्रकूट ए.पी. द्विवेदी,नायब तहसीलदार हिमांशु शुक्ला,ट्रस्टी डॉ.बी.के.जैन ,शिक्षा समिति अध्यक्षा श्रीमती उषा जैन,ट्रस्टी डॉ. इलेश जैन एवं समस्त प्राचार्यों ने पूज्य गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्ज्वलन कर किया | इसके उपरान्त ट्रस्टी डॉ. बी के जैन ने सभी टीम मैनेजर,कोच, कप्तान एवं खिलाडियों को खेल भावना के साथ अनुशासनपूर्वक लीग मैच खेलने की शपथ दिलाई एवं  सभी पधारे हुए अतिथियों का खिलाड़ियों से हांथ मिलाकर परिचय कराया गया| लीग का प्रथम मैच स एसएनसी लीजेंडस टीम और फेलोज इलेवन के मध्य फ्लड लाइट्स में सदगुरु स्टेडियम में खेला गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप चित्रकूट एसपी अरुण कुमार सिंह,विशेष अतिथि एसडीएम चित्रकूट एपी द्विवेदी,नायब तहसीलदार हिमांशु शुक्ला,डॉ.बी.के.जैन, उषा जैन, डॉ.इलेश जैन, डॉ पूनम आडवाणी,डॉ.राजपूत, डॉ.बी.के. अग्रवाल, अनुभा अग्रवाल, प्राचार्य सुरेन्द्र तिवारी, राकेश तिवारी, शंकरदयाल पाण्डेय, दीपक वानी, मंजुला वानी,फिरोज खान, रेफरी तुषारकांत शास्त्री, धीरेन्द्र वर्मा,विनोद पाण्डेय, राजकुमार के साथ सदगुरु परिवार के समस्त सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे | यह लीग मैच टीमों को दो पूलों में बाँटकर एक माह तक खेला जायेगा तथा फाइनल जीतने वाली टीम को सीजन 15 विजेता का खिताब एवं मैच की रनिंग ट्राफी दी जाएगी |
प्रतिभागी टीमों में  ऑफथाल्मिक सुपर ज्वाइंट्स,सी सी ओ डेयरडेविल्स, एस एन सी लीजेंड्स,गुरुकुल स्टार इलेवन,गंगा जमुना,सी सी ओ किंग्स इलेवन, फेलोज इलेवन,विद्याधाम इलेवन,एसपीएस स्पार्टनस, एस आई सी एस सुपर किंग, जे के सी स्टार इलेवन, एस एन सी स्टार इलेवन,कंस्ट्रक्शन सुपर किंग,अन्नपूर्णा स्पोर्ट्स क्लब की टीमों ने लीग मैच में शिरकत की है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *