May 23, 2025

MGCGV की नारी शक्ति के नेतृत्व में निकला मौन जुलूस

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – आज ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए विश्वविद्यालय के समस्त आंदोलनरत कर्मचारियों ने नारीशक्ति के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला तथा अनशन स्थल पर एकत्र होकर दो मिनट का मौन रखा गया।
क्रमिक भूख हड़ताल के 57वें दिन आज दिनांक 17 अप्रैल 2025 को समस्त कर्मचारियों ने प्रतिदिन की भांति अपराह्न 1:00 बजे विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित होकर आपसी विचार विमर्श करके सभी के आवाहन पर मातृशक्ति के नेतृत्व में समस्त कर्मचारियों ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रशासन में सम्मिलित अधिकारियों की दिवंगत आत्माओं के लिए एक मौन जुलूस निकाला गया तथा सभी कर्मचारी अनशन स्थल पर एकत्र होकर दो मिनट का मौन रखा गया।
ज्ञातव्य हो कि पेंशन पीएफ के रखरखाव एवं नियमित वेतन के लिए विश्वविद्यालय के कर्मचारी पिछले 57 दिनों से भूख हड़ताल कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन से दो-दो बार वार्ता की गयी लेकिन कर्मचारियों की समस्याएं जस की तस हैं, और विश्वविद्यालय प्रशासन ने दमनकारी नीति अपनाते हुए विश्वविद्यालय के तीन कर्मचारी प्रतिनिधियों को निलंबित भी कर दिया है।


विश्वविद्यालय के 110 कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा दुर्भावना बस किए गए निलंबन के विरोध में लिख कर दिया है कि दुर्भावना बस किए गए किए गए निलंबन को रद्द करें अथवा उन्हें भी इसी आरोप में निलंबित कर दिया जाए।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *