Chitrakoot के विकास प्रोजेक्ट तेजी से पूरे किये जायें-कलेक्टर
1 min read
सतना – चित्रकूट के समग्र विकास परियोजनाओं और चित्रकूट विकास प्राधिकरण के कार्यों को गति देने कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने गुरूवार को कलेक्टर कक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि चित्रकूट की विकास परियोजनाओं के लिए आवश्यक भूमि की उपलब्धता एवं कार्यों के प्राक्कलन, टेण्डर एवं अन्य प्रक्रियात्मक कार्य तेजी के साथ संबंधित विभागों के समन्वय से किये जाये। इस मौके पर एसडीएम एपी द्विवेदी, एसडीओ फारेस्ट अभिषेक तिवारी, उप वन मण्डलाधिकारी लाल सुधाकर सिंह, नगर पंचायत से अंशुमान सिंह, सहायक यंत्री सहित पर्यटन और आईयूडीपी से जुडे अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने चित्रकूट विकास योजनाओं के प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक भूमि के रकबे, फारेस्ट क्लियरेंस से संबंधित जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि चित्रकूट का विकास राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का क्षेत्र है। इस काम में किसी भी कारण से विलम्ब क्षम्य नहीं होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि चित्रकूट विकास के सभी प्रोजेक्ट शीघ्र शुरू हो और गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करना सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश