बिहार चुनावी रैली में पीएम ने बोला विपक्ष पर हमला, कहा “इनका ध्यान बस अपनी तिजोरीयों पर”
1 min read

प्रधानमंत्री आज बिहार में चुनावी रैली कर रहें हैं और विपक्ष पर जमकर वार भी कर रहा हैं। इसी कड़ी बिहार के सासाराम में रैली के दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष कहता है कि अगर उनकी सरकार बनी तो वो लोग फिर से धारा 370 लोगू कर देंगे। इन लोगों को आपकी जरूरतों से कभी सरोकार नहीं रहा. इनका ध्यान रहा है अपने स्वार्थों पर, अपनी तिजौरी पर। यही कारण है कि भोजपुर सहित पूरे बिहार में लंबे समय तक बिजली, सड़क, पानी जैसी मूल सुविधाओं का विकास नहीं हो पाया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने का इंतजार देश बरसों से कर रहा था या नहीं। ये फैसला हमने लिया, एनडीए की सरकार ने लिया, लेकिन आज ये लोग इस फैसले को पलटने की बात कर रहे हैं।
पीएम ने कहा कि बिहार के चुनाव इस बार दो कारणों से अहम हैं, एक तो कोरोना महामारी के बीच ये पहला बड़ा चुनाव है, जहां इतनी बड़ी संख्या में मतदान होने वाला है। इसलिए नजर इस बात पर है कि खुद को सुरक्षित रखते हुए बिहार लोकतंत्र को कैसे मजबूत करता है। फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी गया में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे हैं।