“ना ही जेल में किसी से मिलने देते हैं, ना ही बात करने देते हैं” – उमर खालिद

राजधानी दिल्ली दंगों के मामले में पकड़े गए उमर खालिद ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाए हैं। उमर खालिद का कहना है कि जेल में ना ही उन्हें किसी से मिलने दिया जाता है ना ही बात करने दी जाती है। उमर खालिद ने ये भी कहा कि उन्हें लगातार अकेले ही रखा जा रहा है। ये सब उन्होंने कोर्ट में पेशी के दौरान बताया।
आपको बता दें कि उमर खालिद की 14 दिन की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही थी, हालांकि पुलिस ने एक महीने और हिरासत की मांग की है, उन्हें तिहाड़ जेल से वर्चुअल हियरिंग के द्वारा कड़कड़डूमा कोर्ट के जज के सामने पेश किया गया। कोर्ट में खालिद ने ये भी कहा कि उन्हें सिक्योरिटी के नाम पर अकेले रखा जा रहा है लेकिन लगातार अकेले रहने के कारण वे मानसिक रुप से बीमार महसूस करने लगे हैं। इसका आरोप उन्होंने जेल अधीक्षक पर लगाया और अब कोर्ट ने जेल अधीक्षक को शुक्रवार को अदालत के सामने पेश होने के लिए समन भेजा है. उमर खालिद के जेल प्रशासन पर लगाए गए आरोपों पर जेल सुपरिटेंडेंट कल वर्चुअल हियरिंग के माध्यम से कड़कड़डूमा कोर्ट के एडिशनल सेशन में जज अमिताभ रावत की कोर्ट के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखेंगे। बता दें कि जज अमिताभ रावत ही कड़कड़डूमा कोर्ट में दिल्ली दंगों से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई कर रहे हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली में इसी साल फरवरी में हिंसा हुई थी, 24 फरवरी को शुरू हुई हिंसा तीन दिन तक जारी रही थी। जिसमें 50 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जबकि 200 के करीब लोग घायल हो गए थे। नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बाद दो गुटों में हिंसा शुरू हुई थी। जिसके तहत ही उमर खालिद को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था।
