रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे चीनी सीमा पर शस्त्र पूजा
1 min read

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दशहरे के मौके पर चीनी बॉर्डर पर शस्त्र पूजन करेंगे। वे ऐसा सीमा पर तैनात सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए कर रहे हैं। बता दें कि रक्षा मंत्री इस दशहरे पर सिक्किम में वास्तविक नियंत्रण रेखा के दौरे पर जा रहं हैं और वे वहां ‘पूजन’ (शस्त्र पूजन) करेंगे. इस दौरे के दौरान राजनाथ सिंह कई पुलों का उद्घाटन और शुभारमभ भी करेंगे।
रक्षा मंत्री ने पिछले साल फ्रांस में राफेल लड़ाकू विमान का शस्त्र पूजन किया था और इस साल वह चीन सीमा पर ऐसा करेंगे। राजनाथ सिंह की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब भारत और चीन के बीच गतिरोध चल रहा है। एलएसी पर दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की घटना भी हो चुकी है और हिंसक झड़प में दोनों देशों के जवान अपनी जान गंवा चुके हैं।