March 12, 2025

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया जागरूक, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की अध्यक्षता

1 min read
Spread the love

उत्तर प्रदेश शासन ने नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वाभिमान एवं महिला कल्याण एवं बाल विकास के लिए 06 माह के महाअभियान मिशन शक्ति के तहत थाना मऊ परिसर में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने की। इस आयोजन में पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को वूमेन पावर लाइन 1090,  महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 के बारें में बताया गया साथ ही ये भी बताया गया कि प्रत्येक हेल्पलाइन नम्बर का अलग उद्देशय एवं अलग मकसद है।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्कूली छात्राओं को बताया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो अपने परिजनों या पुलिस को जरूर बताए, प्रत्येक थाने की एण्टी रोमियो टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण करती रहती है, जैसे बाजार, मंदिर, कोचिंग सेन्टर, स्कूल या चौराहा पर किसी के साथ कोई भी समस्या हो तो एण्टी रोमियो टींम की महिला सदस्य को अवगत करा सकती है।

इस आयोजन में महिलाओं एवं बालिकाओं से बात कर उनके अन्दर के आत्मविश्वास को बढ़ाया गया एवं महिला अधिकारों से अवगत कराया गया। जागरूकता गोष्ठी में सभी से उनकी समस्याओं के बारें में भी पूछा गया।

गोष्ठी में नवदीप शुक्ला उपजिलाधिकारी मऊ, सुबोध गौतम क्षेत्राधिकारी मऊ, सुभाष चन्द्र चौरसिया प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ, वीरेन्द्र त्रिपाठी पीआरओ0, शिवबदन सिंह वाचक पुलिस अधीक्षक, महामति प्राणनाथ महाविद्यालय मऊ की बालिकाएं, कस्बा मऊ की महिलाएं एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

राजू कुशवाहा ब्यूरोचीफ

भारत विमर्श चित्रकूट (उ.प्र.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *