स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रध्दांजली
1 min read

मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज पुलिस स्मृति दिवस 2020 के अवसर पर शहीद हुए पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। ये कार्यक्रम जिले के शहीद स्मारक पर हुआ, जहां 1 सितंबर 2019 से 31 अगस्त 2020 के बीच शहीद हुए जवानों श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही परेड भी हुई जिसे सूबेदार पूनम रावत ने कमांड किया।
इस मौके पर कलेक्टर सतना अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह, कमिश्नर नगर निगम अमन वीर सिंह, सीईओ जिला पंचायत रिजु बाफना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना सुरेंद्र जैन, सहायक पुलिस अधीक्षक सतना ह्रीतिका वासल, सीएसपी सतना विजय प्रताप सिंह, एसडीओपी नागौद, डीएससी महिला सेल, डीएसपी अजाक एवं शहर के समस्त थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नया गांव चित्रकूट में शहीद हुए स्वर्गीय आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह की पत्नी प्रिया सिंह को पुलिस अधीक्षक सतना एवं अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा शाल औऱ श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। जानकारी के मुताबिक वर्ष भर में कुल 264 जवान शहीद हुए जिसमें एक उपनिरीक्षक, दो सहायक उपनिरीक्षक, चार आरक्षक मध्य प्रदेश पुलिस के भी शामिल है।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ
भारत विमर्श सतना