July 10, 2025

मंगलवार से दिल्ली के 1400 सीनियर डॉक्टरर्स करेंगे हड़ताल

1 min read
Spread the love

पिछले 4 महिनों से बिना सैलरी के काम कर रहे दिल्ली के सीनियर डॉक्टर्स के सर्ब का बांध अब टूट गया है। वे 1400 डॉक्टर्स पिछले 4 महिनों से अपने हक के लिए आवाज उठा रहे हैं लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही। यह सभी डॉक्टर निगम के अस्पतालों, डिस्पेंसरी, पॉली क्लीनिक के हैं। निगम के डॉक्टरों ने कल मास लीव और परसों से अनिश्चित कालीन हड़ताल का ऐलान किया है। गौरतलब रहे कि सैलरी न मिलने के विरोध में निगम के रेसिडेंट डॉक्टर पहले से भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

कोरोना के समय में जहां डॉक्‍टरों को कोरोना वॉरियर घोषित किया गया है वहीं दूसरी ओर वे अपने वेतन के लिए धक्‍के खा रहे हैं। लंबे समय से वेतन न मिलने को लेकर एनडीएमसी मेडिकल कॉलेज की रेजिडेंट डॉक्‍टर्स एसोसिएशन और हिंदू राव अस्‍पताल के सभी डॉक्‍टर पहले से ही भूख हड़ताल पर चले गए। वेतन के जल्‍द से जल्‍द भुगतान की मांग कर रहे डॉक्‍टर गुरुवार को जंतर-मंतर पर धरने पर भी बैठे थे। डॉक्‍टरों का कहना है कि उन्‍हें पिछले चार महीनों से वेतन नहीं दिया गया है।

बता दें कि रेजिडेंट डॉक्‍टर लंबे समय से वेतन देने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में दिल्‍ली सरकार में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने भी नगर निगम पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर बीजेपी से ये अस्‍पताल नहीं संभाले जा रहे हैं तो वह दिल्‍ली सरकार को दे दे।

अब इस हड़ताल में सबसे ज्यादा परेशानी आम जनता को होगी क्योंकि कोरोना मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पाएगा। वहीं विपक्ष भी एस मौके को भुनाने में लगा है अब देखना ये है कि आखिर सरकार क्या फैसला लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *