0 -18 वर्ष के हृदय रोग से पीडित बच्चों हेतु शिविर 13 अक्टूबर को
1 min read
सतना – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सतना डॉ. एलके तिवारी ने बताया कि 13 अक्टूबर को जीएनएम नर्सिग सीएमएचओ कार्यालय सतना में जन्मजात विकृति जो कि मां के गर्भ से ही बच्चों में पाई जाती है, के अंतर्गत हृदय रोग से पीडित 0-18 वर्ष के बच्चों की जांच एवं उपचार सुपर स्पेशलिटी रीवा के द्वारा निःशुल्क जांच एवं बच्चों का परीक्षण एवं ईको जांच की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सतना डॉ. एलके तिवारी ने परिजन से यह भी अपील की है कि हृदय रोग से पीडित बच्चों का मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना अंतर्गत बच्चों की जांच करायें। शिविर में बच्चों के परिजन अपने साथ बच्चे की 2 कलर फोटो, राशनकार्ड की छायाप्रति, आधारकार्ड एवं परिचय पत्र के साथ शिविर मे उपस्थित होकर जांच करवा सकते है।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश
