मध्य प्रदेश के राज्यपाल ग्रामोदय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे
1 min read
चित्रकूट – 11 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे मध्य प्रदेश के राज्यपाल और कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्विद्यालय चित्रकूट सतना के 13 वे दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और आयुष विभाग के मंत्री इंदर सिंह परमार मुख्य अतिथि होंगे। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव दीक्षांत उद्बोधन देंगे। दीन दयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन विशिष्ट अतिथि होंगे। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा स्वागत भाषण देंगे। कुलसचिव प्रो आर सी त्रिपाठी बताया कि इस अवसर विद्यार्थियों को उपाधिया और मैडल प्रदान किए जाएंगे।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
