चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में 13वां दीक्षांत समारोह पर कुलाधिपति राज्यपाल द्वारा छात्र छात्राओं को वितरित किए गए गोल्ड मेडल और डिग्रियां
1 min read
चित्रकूट – ग्रामोदय विश्वविद्यालय में 13वां दीक्षांत समारोह संपन्न हो गया।विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल द्वारा नानाजी देशमुख स्मृति स्वर्ण पदक सहित कुल 36 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल और 762 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई।साथ ही विश्वविद्यालय की स्मारिका का विमोचन किया गया।इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार,शिक्षा संस्कृति न्यास के राष्ट्रीय शिक्षा सचिव डॉ अतुल कोठारी,दीन दयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अभय महाजन,विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा सहित चित्रकूट के साधू संत,गणमान्य नागरिक,विश्वविद्यालय के शिक्षक,छात्र छात्राएं मौजूद रहे।दीक्षांत समारोह आयोजन में एक छात्र को जहां साढ़े 11 वर्ष के बाद पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई,तो वहीं एक छात्रा अंजली सोनी को ग्रेजुएशन में हुए विवाद के बाद मास्टर डिग्री किए जाने के दौरान गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।गौर तलब है कि अंजली सोनी द्वारा ग्रेजुएशन में हुए विवाद के चलते हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।जिसका निराकरण होना अभी बाकी हैं।दीक्षांत समारोह आयोजन के बारे मे जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा द्वारा बताया गया कि विश्वविद्यालय की स्थापना करने वाले महापुरुष भारत रत्न नानाजी देशमुख के जन्मदिन 11 अक्टूबर के अवसर पर पहली बार दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है।महामहिम राज्यपाल द्वारा छात्र छात्राओं को उपाधियां और डिग्रियां प्रदान की गई हैं।महामहिम का उद्बोधन हम सबको प्राप्त हुआ है,जो सतत सबका मार्ग दर्शन करता रहेगा।



जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
