एम.एस.सी कृषि प्रवेश परीक्षा संपन्न, कोविड-19 गाइडलाइन्स का हुआ पालन
1 min read

गुरुवार को चित्रकूट के महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में एम.एस सी. कृषि प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा विभिन्न ब्रांचों जैसे कला, विज्ञान , प्रबंधन और अभियांत्रिकी संकाय में प्रवेश हेतू ली गई थी। आपको बता दें कि कोविड – 19 के चलते पिछले 7 महीनों से शिक्षण संस्थान बंद थे पर अब धीरे-धीरे सरकारी गाईडलाइन्स के तहत इनको खोला जा रहा है।
देश के विभिन्न राज्यों से आए अभ्यर्थियों ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा के मापदंडों और कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन किया। दोपहर 11:00 बजे से विश्वविद्यालय परिसर में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। प्रत्येक परीक्षार्थी को विश्वविद्यालय परिसर में घुसने से पूर्व अनिवार्य रूप से हेल्थ यूनिट द्वारा किए जा रहे तापमान मापन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। इसके बाद परीक्षा केंद्र में पहुंचने पर सैनिटाइजर से हाथ धुलाने के बाद ही परीक्षा कक्ष में मास्क लगाकर प्रवेश की अनुमति दी गई। सोशल डिस्टेंसिंग के मानक के अनुसार परीक्षार्थियों को दूर-दूर बैठाया गया।
इस पूरी प्रक्रिया का कुलपति प्रो. नरेश चंद्र गौतम ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। इस प्रक्रिया में कुलसचिव डॉ अजय कुमार, अध्यक्ष, प्रवेश समिति प्रो शशिकांत त्रिपाठी एवं सचिव डॉ कुसुम सिंह और कृषि संकाय के अधिष्ठाता प्रो डी.पी राय, डॉ जितेंद्र शर्मा एवं दुर्गेश कुमार पेंड्रो शामिल रहे। परीक्षा कला संकाय में अधिष्ठाता प्रो वाइ.के सिंह, विज्ञान संकाय में अधिष्ठाता प्रो आई.पी त्रिपाठी, प्रबंध संकाय में अधिष्ठाता प्रो अमरजीत सिंह एवं प्रौद्योगिकी संकाय में अधिष्ठाता डॉ आंजनेय पांडेय के नेतृत्व में संपन्न हुई। कक्षों का निरीक्षण प्रो नंदलाल मिश्रा, प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास, प्रो भरत मिश्रा, डॉ अजय कुमार, डॉ अजय आर चौरे आदि प्राध्यापकों ने किया।
जावेद मोहम्मद विशेष सवांददाता
चित्रकूट