December 13, 2025

बिना आधार कार्ड डाउनलोड होंगे CBSC सर्टिफिकेट, छात्रों को दिखाना होगा सिर्फ चेहरा

1 min read

अगर आप भी CBSC में पढ़ते हैं तो अब आप भी बिना आधार कार्ड के अपने सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। जी हां अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के छात्रों का सर्टिफिकेट चेहरा दिखाने के बाद डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके लिए उन्हें किसी तरह के अन्य दस्तावेजों या पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी।

जानकारी के मुताबिक सीबीएसई ने डिजीटल दस्तावेजों को आसानी से डाउनलोड करने के लिए फेशियल रिक्गनेशन सिस्टम (FRS) की शुरूआत की है, जिससे अब स्टूडेंट्स बिना आधार और मोबाइल नंबर के ही सिर्फ चेहरा दिखाकर अपना सर्टिफिकेट आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने आधार कार्ड या मोबाइल नंबर की भी कोई जरूरत नहीं होगी।

इस प्रक्रिया के तहत स्टूडेंट्स की डिजिटल इमेज डिजीलॉकर में पहले से ही मौजूद रहेगी। एडमिट कॉर्ड की फोटो से चेहरे का मिलान होते ही डिजीलॉकर खुल जाएगा और स्टूडेंट अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *