May 17, 2024

कराची में हुआ जोरदार धमाका, 5 की मौत 20 घायल

1 min read

Security personnel and rescue workers are seen amid the debris of a multi-storey building that was damaged after an explosion in Pakistan's port city of Karachi on October 21, 2020. (Photo by Asif HASSAN / AFP)

Spread the love

पाकिस्तान की कराची में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब वहां एक जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में 5 लोगों की जान चली गई जबकि 20 लोग घायल हो गए। ये विस्फोट  गुलशन-ए-इकबाल में मसकन चौरंगी में दो मंजिला इमारत में हुआ, विस्फोट इतना तेज था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां भी चकनाचूर हो गई हैं।

जानकारी के मुताबिक सभी घायलों को पटेल अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। हालांकि विस्फोट के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। मुबीना टाउन पुलिस एसएचओ ने कहा है कि यह एक सिलेंडर ब्लास्ट लगता है। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ता विस्फोट के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहा है।

आपको बता दें कि कल भी कराची के ही शीरीन जिन्ना कॉलोनी के पास एक बस टर्मिनल के प्रवेश द्वार पर बम विस्फोट होने से पांच लोग घायल हो गए थे, जांचकर्ताओं ने कहा था कि यह आईईडी था, जिसे टर्मिनल के गेट पर लगाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.