राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना – ट्रंप के फोन पर किया सरेंडर
1 min read
भोपाल – लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को भोपाल पहुंचे।यहां उन्होंने ‘संगठन सृजन अभियान’ शुरू कर कांग्रेस को 2028 के लिए मजबूत करने का ऐलान किया। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में ट्रंप के फ़ोन के बाद मोदी ने सरेंडर कर दिया। बीजेपी पर संविधान विरोधी होने का आरोप लगाया।राहुल ने कहा कि मध्य प्रदेश में 23 साल से सत्ता से दूर कांग्रेस अब अपनी खोई ज़मीन वापिस पाने के लिए कमर कस रही है। इस अभियान के तहत ब्लॉक और जिला स्तर पर भितरघातियों को चिन्हित कर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, ताकि संगठन में नई ऊर्जा का संचार हो। साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राहुल गांधी के भोपाल दौरे को ऐतिहासिक बताया है। इस मौके पर राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया गया।


भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश