हाथरस कांड : SIT टीम आज सौंप सकती है रिपोर्ट
1 min read

हाथरस कांड की जांच SIT की टीम कर रही थी जिसकी जांच अब पूरी हो चुकी है, खबरों की मानें तो एसआईटी टीम आज शासन को रिपोर्ट सौंप सकती है। बता दें कि SIT को 17 अक्टूबर तक का समय सरकार द्वारा दिया गया था।
बता दें कि SIT द्वारा प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपने के बाद सीएम योगी ने हाथरस के एसपी, सीओ समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
बता दें कि घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस कांड की जांच के लिए SIT का गठन किया था। और इसे हफ्ते भर का समय दिया गया था, लेकिन गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय SIT को रिपोर्ट फाइल करने के लिए 10 दिन का और समय दिया गया था। ये मियाद 17 अक्टूबर को पूरी हो रही है।