पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में 2 आतंकी ढ़ेर
1 min read
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह दो आतंकियों को मार गिराया. कुलगाम जिले के चिनिगम इलाके में शनिवार तड़के आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई. पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए.
अभी तक जारी है मुठभेड़
पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले के चिनिगम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
आतंकियों की चारों तरफ से घेराबंदी
इस इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त एक्शन लेते हुए आतंकियों की चारों तरफ से घेराबंद कर ली जिसमें दो दहशतगर्दों को मारे जाने की जानकारी मिली थी.
