ये क्या कह गए मंत्री जी
1 min read
मैं बिका जरुर लेकिन आपकी खातिर
शिवपुरी जिले के पोहरी से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
शिवपुरी। उपचुनाव को लेकर सरगर्मिया बढ़ गई है, सभी नेता प्रत्याशी जीतने के लिए अपनी एडी चोटी का जोर लगा रहे है क्योकि सभी मायनों में यह उपचुनाव मध्यप्रदेश का भविष्य तय करेगा और कई नेताओं का भी
जिले के पोहरी से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। देखें वीडियो https://youtu.be/de7fWKQpU_s
जिसमें वह अपने बिकने की बात कह रहे हैं। विधायक पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए सुरेश राठखेड़ा पोहरी में आयोजित एक सभा में मंच से कह रहे हैं कि मैं बिका जरूर, लेकिन आप लोगों की खातिर बिका। मैं बिका तो श्रीमंत महाराज के साहब के साथ गया। इस वायरल वीडियो में भाजपा में आए सुरेश राठखेड़ा कह रहे हैं कि लोग तुम्हारे पास आएंगे, डमरू बजाते हुए और कहेंगे कि सुरेश राठखेड़ा को वोट मत देना, उसने तुम्हें बेच दिया।