March 12, 2025

NDA : राजग ने बिहार के सभी लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों का किया एलान

1 min read
Spread the love

पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर राजग ने बिहार के सभी लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.बिहार प्रदेश भाजपा कार्यालय में उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजग के तीनों घटक दलों के नेता मौजूद थे. बिहार के 40 सीट में मात्र 3 सीटों पर महिला उम्मीदवार को टिकट दिया गया वही मुस्लिम उम्मीदवार में मात्र 1 नाम है. बिहार के हॉट सीट पटना साहिब से सिन्हा जी का टिकट काट दिया गया. बिहार भाजपा के एक मात्र मुस्लिम सांसद शाहनवाज का भी टिकट कट गया है.

आइये देखते हैं कौन कहां से बनाए गए उम्मीदवार:-

भाजपा के उम्मीदवार – आरा से आरके सिंह, बक्सर से अश्विनी चौबे, पूर्वी चंपारण से राधामोहन सिंह, सारण से राजीव प्रताप रूढ़ी, पश्चिम चंपारण से संजय जायसवाल, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, औरंगाबाद से सुशील सिंह, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, शिवहर से रमा देवी, अररिया से प्रदीप सिंह, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद, उजियारपुर से नित्यानंद राय, पटना साहिब रविशंकर प्रसाद, सासाराम से छेदी पासवान, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव

जदयू के उम्मीदवार – जहानाबाद से चंदेश्वर चंद्रवंशी, काराकाट से महाबली सिंह, किशनगंज से महमूद अशरफ़, गया से विजय मांझी, मुंगेर से ललन सिंह, भागलपुर से अजय मंडल, झंझारपुर से आर पी मंडल, सुपौल से दिलकेश्वर कामत, कटिहार से दुलाल चंद गोस्वामी, सीतामढ़ी से डॉ वरुण, गोपालगंज से आलोक सुमन, सिवान से कविता सिंह, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव, वाल्मीकि नगर से बैजनाथ महतो, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, बांका से गिरधारी यादव, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार

एलजेपी उम्मीदवार उ- जमुई से चिराग पासवान, समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान, हाजीपुर से पशुपति कुमार पारस, वैशाली से वीणा सिंह, नवादा से चंदन कुमार शामिल हैं। एलजेपी खगड़िया सीट पर उम्मीदवार का एलान बाद में करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *