पटना साहिब से भाजपा का कौन है उम्मीदवार ? फर्स्ट लिस्ट तैयार
1 min read
दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी फर्स्ट लिस्ट कर लिया है. जिसे पार्टी आज जारी कर सकती है. सूत्रों के अनुसार भाजपा फर्स्ट लिस्ट में बिहार के पटना साहिब का भी नाम है. जहाँ से केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया गया है. वही केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह को पूर्वी चंपारण से, संजय जायसवाल को पश्चिमी चंपारण, आरा से आर के सिंह को चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है. केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नागपुर से और पूनम महाजन मुंबई नॉर्थ से चुनावी मैदान में उतरेंगी.
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को लेकर पार्टी और शाहनवाज दोनों की दो राये है. पार्टी जहा उन्हें अररिया लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाना चाहती है वही शाहनवाज इस सीट से लड़ने के इच्छुक नहीं है.
आपको बताते चले की कल शाम भाजपा मुख्यालय में चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, शिवराज सिंह चौहान, किरण रिजिजू समेत कई आला नेता मौजूद रहे. भाजपा फर्स्ट लिस्ट में 100 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है.