शेखपुरा : शेखपुरा डीएम इनायत खान पुलवामा में शहीद हुए दो जवानों की एक-एक बेटी को लेंगी गोद
1 min read
शेखपुरा: शेखपुरा डीएम इनायत खान ने पुलवामा में शहीद हुए दो जवान शहीद संजय कुमार सिन्हा और शहीद रतन कुमार ठाकुर की एक-एक बेटी को गोद लेने की घोषणा की है. इनायत खान आजीवन इनके पढ़ाई से लेकर अन्य खर्च को उठाने का एलान किया. इसके अलावा डीएम अपने दो दिनों की वेतन भी शहीद के परिवार वालों को देंगी. साथ ही डीएम ने सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि शहीद परिवारों के मदद के लिए आगे आए और आर्थिक रुप से मदद करें.
समाहरणालय गैलरी में पदाधिकारियों के साथ शहीदों को नमन करने के लिए श्रद्धांजली सभा की. इस दौरान डीएम और पदाधिकारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
डीएम इनायत खान ने कहा कि पुलवामा की घटना से पूरा देश मर्माहत है और ऐसी घड़ी में सब को एक होकर सहयोग करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एक बैंक अकाउंट खोला गया है जिसमें जो लोग चाहें सहयोग कर सकते हैं, यही शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. जिसमें 10 मार्च तक राशि जुटानी है.
आपको बताते चले कि गुरुवार को कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में आतंकियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए थे, जिसमें बिहार के भी दो जवान, शहीद संजय कुमार सिन्हा और शहीद रतन ठाकुर हैं. और एक जवान अभी घायल है.