हर आंसू का जवाब लिया जायेगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
1 min read
धुले : महाराष्ट्र के धुले में आयोजित रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा का जिक्र करते हुए रैली की शुरूआत की. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की यह नीति रही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, लेकिन अगर भारत को किसी ने छेड़ा तो वह छोड़ता भी नहीं है. ये हमारे सुरक्षाबलों ने पहले भी कर दिखाया है और अब भी कोई कसर छोड़ी नहीं जाएगी. आज एक ऐसे समय पर मैं आप सभी के बीच में आया हूं जब पुलवामा में हमारे जवानों पर हमले को लेकर देश आक्रोशित है. एक तरफ देश गुस्से में है तो दूसरी तरफ हर आंख नम है. एक देश के नाते हमारा काम यहीं से शुरू होता है. जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उनके परिवार के साथ हम हमेशा खड़े रहें. यह संयम का समय है, संवेदनशीलता का समय है, यह शोक का समय है. लेकिन हर परिवार को मैं ये भरोसा देता हूं कि हर आंसू का जवाब लिया जायेगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे शहीदों ने, हमारे जवानों ने हमेशा से देश को निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दी हैं. एक तरफ देश गुस्से में है तो दूसरी तरफ हर आंख नम है. महाराष्ट्र की मिट्टी ने भी सपूतों को खोया है. खानदेश की धरती से मैं देश के सभी बहादुर सपूतों को और उनको जन्म देने वाली हर मां को नमन करता हूं.