July 22, 2025

POCSO Act में संशोधनों को कैबिनेट की मंजूरी

1 min read
Spread the love

नई दिल्‍ली: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट की मीटिंग में कई सारे अहम फैसले लिए, जिसमे सबसे महत्वपूर्ण फ़ैसला Pocso Act के तहत मृत्युदंड देने का फ़ैसला लेना था. अब 12 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ दुष्कर्म और हत्या की गंभीर घटनाओं में दोषी को मौत की सजा पर Pocso Act में संशोधन को मंजूरी दे दी गयी.
कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बच्चों को यौन शोषण तथा हमलों से बचाने के लिए बने पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) में सज़ा की अवधि को बढ़ाए जाने का फैसला भी लिया गया है. इसके तहत बच्चों को सेक्सुअल हमले से बचाने के लिए कई धाराओं में बदलाव करने की बात कही गई है. इसमें दण्ड की अवधि भी बढ़ाई जाएगी.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कैबिनेट ने गगनयान प्रोग्राम को मंजूरी दे दी है. इसके तहत 3 मेंबर क्रू को कम से कम 7 दिन के लिए स्पेस में भेजा जाएगा. इससे भारत की अंतरिक्ष क्षमता में बढ़ोतरी होगी. गगनयान प्रोग्राम पर 10 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.
उन्होंने आगे कहा कि कैबिनेट ने 2019 सत्र के लिए 7511 से बढ़ाकर 9521 प्रति क्विंटल की दर से मिलिंग खोपरा में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. साथ ही कैबिनेट 7 पीएसयू को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *