July 25, 2025

जेटली का राहुल पर तीखा प्रहार, कहा- आखिर दिखा दिया अपना असली डीएनए

1 min read
Spread the love

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर मीडिया का तिरस्कार करने का आरोप लगाया है. जेटली ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘आपातकाल लागू करने वाली तानाशाह’ के पोते ने एक स्वतंत्र पत्रकार को धमकाकर अपना असल डीएनए दिखा ही दिया है. जेटली ने पूछा कि अब वो ब्रिगेड कहां है, जो अभिव्यक्ति की आजादी की बात करती है?

राहुल गांधी ने पीएम मोदी का साक्षात्कार करने वाली समाचार एजेंसी की संपादक पर सवाल खड़े किए थे. राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण में कहा कि मोदी ने ‘पूर्वनियोजित साक्षात्कार’ दिया और उन्होंने अपने संवाददाता सम्मेलन में फिर से इसका मजाक बनाया. उन्होंने कहा, ‘क्या आपने प्रधानमंत्री का साक्षात्कार देखा? वह हंस रहे थे. अनुकूल पत्रकार (साक्षात्कार ले रही थी). वह सवाल पूछ रही थीं और प्रधानमंत्री के जवाब भी दे रही थीं.’

जेटली ने उसी संदर्भ में ये ट्वीट करते हुए राहुल पर निशाना साधा है. जेटली ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘आपातकाल लागू करने वाली तानाशाह (इंदिरा गांधी) के पोते ने एक स्वतंत्र पत्रकार पर सवाल खड़ा कर और पत्रकार को धमकाकर आखिर अपना असल डीएनए दिखा ही दिया है. ‘ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि, ‘अब छद्म उदारवादी चुप क्यों हैं? मुझे एडिटर्स गिल्ड की प्रतिक्रिया का इंतजार है.’

इसके पहले जेटली ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘वो कितना जानता है?. वो कब जान पाएगा.’ बताया जा रहा है कि ये ट्वीट उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए किया है. आपको बता दें कि बुधवार को भी जेटली ने सदन में राफेल पर उत्तर देते हुए कहा था कि राहुल गांधी को कॉम्बैट जेट्स की समझ नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *