हम विनम्रता से हार स्वीकार करते हैं- पीएम मोदी
1 min read
Prime Minister Narendra Modi gives award to young achievers at Y4D Foundation New India Conclave at Vigyan Bhavan in New Delhi on Monday. Express Photo By Amit Mehra 16 July 2018
दिल्ली : विधनसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हार और जीत जीवन का अहम हिस्सा है. मोदी ने ट्वीट करते हुए बीजेपी के कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान मेहनत करने के लिए शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने कहा, ”विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी कार्यकर्ता के परिवार ने रात-दिन जम कर मेहनत की. मैं उनकी मेहनत को सलाम करता हूं. जीत और हार जीवन का अहम हिस्सा है. इन चुनाव के नतीजों के बाद हम देश की विकास लिए और ज़्यादा मेहनत करेंगे.”
अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, ”कांग्रेस को उसकी जीत के लिए बधाई. तेलंगाना में जीत के लिए केसीआर गारु और मिजो नेशनल फ्रंट को मिजोरम में उनकी शानदार जीत के लिए बधाई.”
मोदी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के लोगों का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, ”हम विनम्रता से हार स्वीकार करते हैं.”