100 रुपए का सिक्का जारी करेगी सरकार, सिक्के के एक साइड अटल जी की तस्वीर
1 min read
नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी जी की जयंती पर 100 रुपये का सिक्का जारी करेगी. सिक्के के एक तरफ की साइड पर अटल विहारी जी की तस्वीर होगी और सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तंभ होगा. इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा जिसमे चांदी मिली होगी, जिसकी मात्रा 1000 में 498 से 502 होगी. 100 रुपये के सिक्के के नीचे सत्यमेव जयते भी लिखा होगा और इस सिक्के पर उनके जन्म 1924 और मृत्यु 2016 का वर्ष भी अंकित किया जाएगा.
अटल विहारी वाजपेयी साल 1996 में 13 दिन, 1998 में 13 महीने और 1999 से 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे. अटलजी का निधन 16 अगस्त 2018 को 93 साल की उम्र में दिल्ली हुआ , उनकी याद में कई जगहों के नाम बदल दिए गए हैं . जिसमें हिमालय की चार चोटियों के नाम भी उनकी याद में रखे गए और छत्तीसगढ़ के नए रायपुर का नाम बदलकर अटल नगर रखा गया. इसके बाद उत्तराखंड सरकार ने देहरादून एयरपोर्ट का नाम बदलकर अटलजी के नाम पर रखा और उत्तर प्रदेश में भी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे का नाम बदलकर अटल चौक रख दिया गया.