मोदी जी एक बार तो “जय श्रीराम” बोलकर दिखाइए…
1 min read
शशि शेख़र (वरिष्ठ पत्रकार)
गलगोटिया में बच्चे पढाएंगे, पकोड़ा बेच कमाएंगे, मन्दिर वहीं बनाएंगे…
12 करोड़ लोगों को मुद्रा लोन मिल चुका है. 12 गुना 4 बराबर 48 करोड़ लोगों को पिछले 4 साल में रोजगार के साधन मिल गए हैं. देश में कहीं भी बेरोजगारी-गरीबी नहीं है. सवर्ण….ओहो..माफ कीजिए, स्वर्ण बिरादरी के मेरे भाई जमीन बेच-बेच कर शहर में मकान बना चुके है. बच्चों को गलगोटिया से इंजीनियरिंग पढा रहे हैं. देश में चहुंओर सुख शांति है. तो फिर मन्दिर बनाने में ही देरी क्यों?
मोदी जी आप जनकपुर गए, पशुपतिनाथ गए. अयोध्या क्यों नहीं गए? आप जनकपुर गए तो रजिस्टर पर जय सीया राम लिख आए. हम इंतजार करते रह गए कि काश आप जय श्री राम लिखेंगे. एक बार तो कम से कम अपने अवतारी मुखारवृन्द से “जय श्रीराम” बोल कर दिखाइए, हम हिन्दू अपनी रगो में बहते लहू का अंतिम कतरा तक मन्दिर निर्माण में दान कर देंगे. आपको यकीन नहीं होता. याद कीजिए, आपने 50 दिन मांगे थे, हमें लाइन में लगने को कहा, हमने किया ना. आप कहिए न, हम 10 दिन में मन्दिर बना देंगे.
वो क्या कहते हैं, धर्मो रक्षति, रक्षित:. हम राम जी को मन्दिर देंगे तभी न राम जी हमको फल देंगे. तभी न मरने के बाद हमको बैकुंठ मिलेगा. अब इस जन्म में जो मिला सो मिला, जो नहीं मिला सो नहीं मिला, हम कहां आपसे शिकायत कर रहे हैं. कम से कम अगले जन्म का तो उद्धार करवा दीजिए. मोदी जी. मन्दिर बनवा दीजिए मोदी जी. पता नहीं आपके बाद फिर कौन अवतारी पीएम आएंगे, जिनमें इतना दम हो कि राम मन्दिर बनवा सके.
मुझे मालूम है, आपको मास्टर स्ट्रोक लगाने में बहुत आनन्द आता है. माने सरप्राइज गिफ्ट देने में आपको महारत हासिल है. निश्चित ही आप कुछ सोच रहे होंगे. आपके आगे क्या सुप्रीम कोर्ट, क्या कानून. आप तो इससब से ऊपर हैं. आपके पास सत्ता है, अधिकार है, ताकत है. आप भविष्यद्रष्टा हैं. आप तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी पलट देते हैं. आपके आगे जज क्या, वकील क्या? तो प्लीज सर छोडिए अध्यादेश-वध्यादेश. सीधे अयोध्या के लिए आदेश दीजिए. हम सवा सौ करोड भारतीय एक-एक ईंट ले कर जाएंगे और 24 घंटे में मन्दिर बना कर सीधे दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंच जाएंगे, आपका नागरिक अभिनन्दन करने के लिए.
बताइए, ये ठाकरे अयोध्या आ कर आपको धमका गया है. ये भी कोई बात है. पहले सिर्फ आपको महाराष्ट्र में धमकी देता था. अब आपके गढ में घुस कर आपके ही मैदान पर छक्का लगा कर चला गया. और आप हैं कि मध्य प्रदेश और राजस्थान की तुच्छ चुनावी राजनीति में भाषण दे रहे हैं. मुझे यह सब देख कर बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि कोई भी ऐरा-गैरा मेरे सर्वकालिक महान अवतारी पीएम को चुनौती दे कर चला जाए और मेरा पीएम खामोश रह जाए.
जवाब दीजिए सर, जवाब दीजिए. हम कहां आपसे नौकरी-चाकरी मांग रहे हैं. हमें सिर्फ मन्दिर दे दीजिए. एक बार तो आइए अयोध्या. एक रात तो गुजारिए अयोध्या में. एक बार तो अपने मुंह से बोलिए “जय श्रीराम”. फिर देखिए हमारा कमाल…हम क्या करते है? हम रातोंरात ढाह सकते हैं, तो रातोंरात बना भी तो सकते हैं.
दिखाइए हिम्मत सर. हम सब आपके साथ हैं. तो मेरे प्रिय मोदी जी, बोलिए मेरे साथ, जोर से, “जय श्रीराम”.