देश के पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल का प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन
1 min read
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं और उन्होंने गंगा नदी पर बने देश के पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन कर इसे राष्ट्र को समर्पित किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर देश के पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल को जनता के लिए खोला.
‘जल मार्ग विकास परियोजना’ के तहत विश्व बैंक के वित्तीय और तकनीकी सहयोग से 5369.18 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले इस टर्मिनल को हल्दिया-वाराणसी के बीच राष्ट्रीय जलमार्ग-1 पर विकसित किया जा रहा है. इस टर्मिनल के जरिये 1500 से 2000 टन के बड़े जहाजों का भी आना जाना हो सकेगा.