July 26, 2025

CBI को आंध्र में घुसने नहीं देंगे: चंद्रबाबू

1 min read
Spread the love

आंध्र प्रदेश सरकार ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए उस ‘आम सहमति’ के खिलाफ जाने का फैसला लिया है जिसमें सीबीआई को राज्य में किसी तरह की जांच या ऑपरेशन के लिए पहले उसे राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी.

राज्य के कई शीर्ष अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद राज्य सरकार ने इस संबंध में इसी हफ्ते एक अधिसूचना जारी करते हुए सीबीआई के साथ भरोसा खत्म हो जाने की बात कही थी.

हालांकि अभी तक सीबीआई को इस संबंध में किसी तरह का पत्र प्राप्त नहीं हुआ है.ऐसा माना जा रहा है कि इस तरह की नोटिफिकेशन मिलने की स्थिति में सीबीआई कानूनी कार्रवाई कर सकती है.

नायडू फ़िलहाल 2019 में होने वाले आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और वाईएसआर कांग्रेस मिलकर राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है.

नायडू के इस फैसले का कांग्रेस के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी समर्थन किया है. ममता ने कहा कि सीबीआई बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है. उन्होंने एक पीसी में कहा, चंद्रबाबू नायडू ने जो किया वो सही है. सीबीआई को बीजेपी से दिशा-निर्देश मिल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *