March 13, 2025

वेस्टइंडीज की पहली पारी 181 पर सिमटी, भारत ने दिया फॉलोऑन

1 min read
Spread the love

राजकोट : आज तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरूआज अच्छी रही। शुरूआती कुछ ओवरों में रॉस्टन चेज और कीमो पॉल ने संघर्ष करने के बाद अच्छे स्ट्रोक्स खेले। चेज और पॅाल ने दूसरे दिन और आज की बल्लेबाजी को मिलाकर 73 रन की साझेदारी की। कीमो पॉल 47 के स्कोर पर उमेश यादव की गेंद पर पुजार को कैच दे बैठे। उस वक्त वेस्टइंडीज 147 रन पर खेल रही थी। पॉल के आउट होने के बाद दूसरा बल्लेबाज रॉस्टन चेज का साथ दे नहीं पाया। रॉस्टन चेज को भी आखिरकार अश्विन ने बोल्ड कर दिया। वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहली पारी में 181 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी में 468 रन की बढ़त हासिल हुई है। भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने का मौका दिया है।

 

फॉलोऑन बचाने उतरी वेस्टइंडीज ने 48 रन पर 1 विकेट खो दिया है। आर अश्विन ने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट का विकेट लिया। किरन पॉवेल और शाई होप अभी बल्लेबाजी कर रहे हैं। पॉवेल अभी 32 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। होप 6 रन बनाकर पॉवेल के साथ क्रीज पर डटे हैं। भारत यदि वेस्टइंडीज कम रनों पर ऑल आउट करने में सफल होता है तो भारत को रनों और पारी की जीत हासिल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *